उप्र में कोरोना के 16,016 नये मामले सामने आए, तीन और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 07:20 PM (IST)

लखनऊ, 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16,016 नये मामले सामने आए और इसी अवधि में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 16,016 नये संक्रमितों के मिलने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 84,440 हो गई है।
इसमें कहा गया है कि तीन मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 22,949 पर पहुंच गयी है ।

बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में मेरठ जिले में दो एवं गौतमबुद्ध नगर जिले में एक संक्रमित की मौत हुई है।
बलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर और बहुजन समाज पार्टी के विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, लखनऊ से अधिकतम 2,209, गाजियाबाद से 1,887 मामले, गौतमबुद्ध नगर से 1,817, मेरठ से 1,203, आगरा से 781 और वाराणसी से 666 नये मामले सामने आए हैं।
इसके अनुसार राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण से 18,01,231 लोग प्रभावित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,554 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए और अब तक 16,93,842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और भाजपा सांसद नीरज शेखर ने एक ट्वीट में कहा, "आज मेरी और मेरे परिवार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मैं और मेरा परिवार स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह पर, हमने खुद को घर में ही पृथक कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वे लोग अपनी जांच करा लें।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static