जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 2,158 नये मामले

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 08:48 AM (IST)

नोएडा, 17 जनवरी (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के 2,158 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,323 हो गई है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मामले बढ़कर 12,347 हो गए जबकि पिछले 24 घंटे में 2,501 लोग बीमारी से ठीक हुए। जनपद में कोविड-19 से अब तक 469 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि अब तक 18,41,317 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है। वहीं 69,463 लोग उपचार के बाज ठीक हुए हैं।
जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते जिलाधकारी सुहास एलवाई ने कई प्रतिबंध लागू किए हैं। नोएडा प्राधिकरण ने यहां के सेक्टर तथा विभिन्न सोसाइटी में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency