पूर्व विधायकों पंकज मलिक और राजपाल बालियान ने नामांकन पत्र दाखिल किया

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 04:20 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 17 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा)- राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन के दो प्रत्याशियों-- पूर्व विधायकों पंकज मलिक और राजपाल बालियान--ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

मलिक (सपा) जहां चरथावल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं बालियान (रालोद) जिले में बुढ़ाना विधानसभा सीट से मैदान में हैं।

सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि सपा-रालोद गठबंधन ने मलिक को चरथावल से टिकट दिया है और सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया कि बालियान को बुढ़ाना से उतारा गया है और उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पंकज मलिक पिछले साल कांग्रेस से सपा में आए थे।

उत्तर प्रदेश की इन दो सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है।

अखिलेश यादव नीत सपा और जयंत चौधरी की रालोद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency