अखिलेश का आह्वान : अमर जवान ज्योति की स्मृति में 26 जनवरी को एक लौ जलाएं सभी लोग

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 09:17 PM (IST)

लखनऊ, 23 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ''अमर जवान ज्योति'' को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में विलीन किए जाने का विरोध करते हुए रविवार को लोगों का आह्वान किया कि वे आगामी 26 जनवरी को उस ज्योति की याद में अपने-अपने स्तर पर एक लौ जलाएं।
अखिलेश ने एक ट्वीट कर कहा, "अमर जवान ज्योति की स्मृति में इस बार 26 जनवरी को हम सब अपने-अपने स्तर पर एक ज्योति जलाएं और मिलकर एक देश की एक आवाज़ उठाएं…26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे, अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे।" उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, "जिनका नाम देश के इतिहास में नहीं होता, वही इतिहास बदलना चाहते हैं।" गौरतलब है कि युद्ध के मैदान में पाकिस्तान पर भारत की विजय के बाद इस जंग में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में वर्ष 1971 में अमर जवान ज्योति जलाई गई थी और इसे एक स्मारक के तौर पर तैयार किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था। पिछले शुक्रवार को अमर जवान ज्योति को उससे 400 मीटर की दूरी पर स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्योति में विलीन कर दिया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency