नोएडा में कोरोना के दो मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 01:17 AM (IST)

नोएडा, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक बच्ची और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दोनों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं। एक वरिष्ठ अधिाकरी ने यह जानकारी दी।

कोविड महामारी की तीसरी लहर में जनपद में अब तक पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोविड के 727 नए मरीज मिले और अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 473 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि 11 वर्षीय बच्ची को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को पहले से टीबी की बीमारी थी।
उन्होंने बताया कि एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित को पहले से सांस के साथ ही दूसरी बीमारी भी थीं।
जिले में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या अब 92,547 हो गई है और 5,201 मरीज अभी इलाजरत हैं। वहीं 1,323 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 86,862 हो गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency