उप्र : कलेक्शन एजेंट से 6.88 लाख रुपये लूटने के मामले में पांच गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 04:00 PM (IST)

नोएडा, 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक कलेक्शन एजेंट से हुई 6.88 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने रविवार रात को मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है और उनके पास से अवैध हथियार के अलावा लूटी हुई रकम में से 3.45 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह के मुताबिक, नौ मई की दोपहर को सेक्टर 78 के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से मारपीट करके 6.88 लाख रुपये लूट लिए थे।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही सेक्टर-113 थाना पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना में शामिल मेहरूद्दीन उर्फ गबरु, मुकुल शर्मा, राहुल खारी, दीपक कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static