ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है: मौर्य

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 05:46 PM (IST)

लखनऊ, 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कथित तौर पर शिवलिंग मिलने के दावे के बीच सोमवार को कहा कि ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए, लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि ''सत्य ही शिव'' है। गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस हिस्से को, जहां एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है, स्थानीय अदालत ने सील करने का आदेश दिया है।
इस घटनाक्रम के बाद मौर्य ने ट्वीट, ‘‘सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए, लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि ''''सत्य ही शिव'''' है। बाबा ही जय, हर हर महादेव।''''

उप मुख्यमंत्री ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘ बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है।''''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency