बहू-बेटे की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 10:28 PM (IST)

कानपुर (उप्र) 20 मई (भाषा) कानपुर में एक कमरे में नवविवाहित जोड़े के गला रेतकर मृत पाए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया और उस पर हत्या का आरोप लगाया।

ठेला लगाने वाला शिवम तिवारी (27) और उसकी पत्नी जूली तिवारी (24) बृहस्पतिवार सुबह बेडरूम के अंदर मृत पाए गए।

अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ब्रजेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि हमने शुरुआत में इस मामले में संदेह के आधार पर शिवम के पिता दीप तिवारी उर्फ दीपक को हिरासत में लिया क्योंकि वह घटना के समय घर में मौजूद था।

बाद में दीपक ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उसने बेटे और बहू को चाकू से मार डाला। श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी के हवाले से उन्होंने बताया उसने पहले अपनी बहू और उसके बाद बेटे की हत्या की।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने बेटे की जूली से शादी से खुश नहीं था। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि उनके बेटे ने पिछले साल दिसंबर में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जूली से शादी की थी।
दीपक तिवारी ने पुलिस को बताया कि जब से जूली घर में आई, एक दिन भी चैन से नहीं गुजरा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static