आगरा में खनन अधिकारी की गाड़ी पर पथराव

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 09:48 AM (IST)

आगरा, 16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में अवैध खनन में लिप्त वाहनों की जांच के दौरान क्षेत्रीय खनन अधिकारी और खनन निरीक्षक की गाड़ी पर कथित रूप से पथराव किया गया है।

खनन निरीक्षक अर्जुन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह वह खेरागढ़ क्षेत्र के कोट चंदौसी राजमार्ग पर अवैध खनन में लिप्त वाहनों की जांच क्षेत्रीय खनन अधिकारी आशीष चौधरी के साथ कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे गाड़ी के आगे का शीशा टूट गया।

इस संबंध में थाना खेरागढ़ के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static