संपत्ति के विवाद में बेटे ने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या की
punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 06:53 PM (IST)

आजमगढ़, 22 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में उप चुनावों के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किये जाने के बीच एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पिता और भाई की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात की है। आर्य ने बताया कि कप्तानगंज क्षेत्र के धनधारी गांव में मनोज सिंह का अपने पिता श्रीनारायण सिंह से संपत्ति को लेकर विवाद हो गया और विवाद के समय उसका भाई मनीष सिंह भी मौके पर पहुंचा।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान मनोज सिंह आक्रोशित हो गया और उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पिता श्रीनारायण सिंह और भाई मनीष को गोली मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
आर्य ने बताया कि मनोज ने बीच बचाव करने आयी अपनी चाची को लाठी से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर देर रात भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, और इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात की है। आर्य ने बताया कि कप्तानगंज क्षेत्र के धनधारी गांव में मनोज सिंह का अपने पिता श्रीनारायण सिंह से संपत्ति को लेकर विवाद हो गया और विवाद के समय उसका भाई मनीष सिंह भी मौके पर पहुंचा।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान मनोज सिंह आक्रोशित हो गया और उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पिता श्रीनारायण सिंह और भाई मनीष को गोली मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
आर्य ने बताया कि मनोज ने बीच बचाव करने आयी अपनी चाची को लाठी से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर देर रात भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, और इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी में घायल हुए सीआईएसएफ अधिकारी को अस्पताल से छुट्टी मिली

पहली बार अमेरिकी पोत मरम्मत के लिए भारत पहुंचा

अमेरिका ने एक अरब डॉलर के और रॉकेट और हथियार यूक्रेल को देने का वादा किया