उप्र : केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर कार चालक से 34 हजार रुपये ठगे

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 03:58 PM (IST)

नोएडा, 25 जून (भाषा)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मोबाइल फोन नंबर का केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने एक कार चालक के खाते से 34 हजार रुपये निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सेक्टर 39 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर 39 थाने के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि महर्षि आश्रम में कार चलाने वाले आर्य मुनि ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया था।
मुनि के मुताबिक, मैसेज करने वाले ने कहा कि उसके मोबाइल फोन का केवाईसी अपडेट होना है और अगर वह अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराएगा तो उसका फोन बंद हो जाएगा।
बालियान ने बताया कि पीड़ित के अनुसार मैसेज पर दिए गए नंबर पर उसने संपर्क किया तो उधर से एक व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के लिए एनीडेक्स ऐप डाउनलोड करवाया।
बालियान के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उसने ऐप डाउनलोड किया, साइबर ठग ने उसके डेबिट कार्ड को हैक कर लिया और खाते से करीब 34 हजार रुपये निकाल लिए।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static