जेएमबी मामले में देवबंद में एनआईए की छापेमारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 01:00 PM (IST)

लखनऊ, 28 जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के देवबंद में दो स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी जेएमबी आतंकवादी समूह की विचारधारा का प्रचार करने और युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए प्रेरित करने में शामिल बांग्लादेशी नागरिकों से जुड़े एक मामले में की गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के छह सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी से संबंधित है, जिनमें तीन बांग्लादेशी अवैध प्रवासी भी शामिल हैं।

एनआईए ने कहा कि वे जेएमबी की विचारधारा के प्रचार और युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे।

मामला, शुरू में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस), भोपाल द्वारा मार्च में दर्ज किया गया था, अप्रैल में एनआईए द्वारा मामला फिर से दर्ज किया गया था।

एनआईए ने कहा कि संदिग्धों के परिसरों में तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और कई अन्य संबंधित सामग्री जब्त की गई है। एनआईए ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency