लखनऊ में जाली मुद्रा तस्करी मामले में दो और लोगों को सजा

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 01:41 AM (IST)

लखनऊ, एक जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी के मामले में दो और लोगों को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई और दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
इससे पहले, इस मामले में गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोगों को चार-चार साल कैद की सजा सुनाई गई थी और पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

एनआईए के अनुसार, विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए दो आरोपी पश्चिम बंगाल के निवासी- अब्दुल सलाम उर्फ ​​''मिथुन'' और जियाउल हक हैं, जिन्हें तीन-तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है और पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मामला अगस्त 2018 में 4,60,000 रुपये की जाली मुद्रा जब्त होने से संबंधित है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static