नोएडा की फैक्टरी में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 04:19 PM (IST)

नोएडा, आठ अगस्त (भाषा)। नोएडा के सेक्टर-63 के सी-ब्लॉक में बच्चों के दूध की बोतल और निप्पल बनाने वाली एक कंपनी की फैक्टरी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-63 के सी-ब्लॉक में बोनी पोली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी है, जो बच्चों के दूध की बोतल और निप्पल का उत्पादन करती है। उन्होंने बताया कि इस कंपनी में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई।
सिंह के मुताबिक, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की नौ गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में प्लास्टिक के दाने और केमिकल का प्रयोग होता है, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई।

सिंह के अनुसार, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग आग लगने की वजहों और इससे हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static