उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम’ के तहत मांगे आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 07:53 PM (IST)

लखनऊ, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के 100 पिछड़े विकास खंडों में शोध और विकास कार्य के वास्ते ऐसे हर ब्लॉक में एक शोध छात्र की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम’ के तहत आवेदन मांगे हैं।

राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश कैबिनेट ने पिछली 19 जुलाई को यह फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करने पर रजामंदी दी थी।

इसका उद्देश्य युवाओं को सरकार के नीति निर्माण प्रबंधन परियोजना निष्पादन और निगरानी कार्यों से जोड़ना है। इस फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन आगामी 24 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु 40 साल या उससे कम होनी चाहिये। इस योजना पर 5.58 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency