ताजमहल में फोटो शूट करने पर कंपनी ने एएसआई ने माफी मांगी

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 08:21 PM (IST)

आगरा, 16 सितंबर (भाषा) कान की मशीन का प्रचार करने वाली अमेरिकी कम्पनी स्टारकी ने ताजमहल में उत्पाद के फोटोशूट के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से माफी मांग ली है।
कंपनी ने ताजमहल में व्यावसायिक गतिविधियों पर पाबंदी होने की जानकारी नहीं होने की बात कही है।

कम्पनी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल को दो पन्ने का लिखित माफीनामा भेजा है। कंपनी के प्रतिनिधि बृहस्पतिवार को कान की मशीन ताजमहल में ले गये थे और उन्होंने वीडियो प्लेटफार्म पर खड़े होकर हाथ में कान की मशीन लेकर फोटो खिंचवाये थे।
स्मारक के अंदर उत्पाद के साथ कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा फोटो खिंचाने से बड़े सवाल खड़े हो गये थे। उत्पाद के अंदर पहुंचने से स्मारक की सुरक्षा व्यस्था पर सवाल उठने लगे।
इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ.राजकुमार पटेल ने बताया कि उक्त लोग कान में मशीन लगाकर प्रवेश कर गये थे। बाद में वीडियो शूट कर उन्होंने इसे अपने ग्रुप में शेयर कर दिया था, जिसे बाद में इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया गया।
पटेल ने कहा कि उन्होंने अपना माफी नामा भेज दिया है।
उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश के मुताबिक ताजमहल में हर तरह की वाणिज्यिक गतिविधि वर्जित है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static