जातिवार जनगणना की मांग के साथ सुभासपा की ‘सावधान यात्रा’ शुरू, एक माह बाद बिहार के पटना पहुंचेगी

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 06:32 PM (IST)

लखनऊ, 26 सितंबर (भाषा) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जातिवार जनगणना की मांग उठाते हुए अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर सोमवार को ‘सावधान यात्रा’ शुरू की जो उत्‍तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से गुजरते हुए एक माह बाद 27 अक्टूबर को बिहार के पटना पहुंचेगी। पटना में पार्टी ''सावधान महारैली'' का आयोजन करेगी।

सुभासपा अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यहां पार्क रोड स्थित विधायक निवास से ''सावधान यात्रा'' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने यात्रा का मकसद बताते हुए कहा, ''''हम इस यात्रा के जरिये लोगों को सावधान करना चाहते हैं कि जब तक प्रदेश में जातिवार जनगणना नहीं होगी तब तक हक और हिस्सा नहीं मिलेगा। जातिवार जनगणना कराकर जिसकी जितनी संख्‍या हो, उसको उतना हिस्सा दिलाने के लिए हम जनता के बीच जा रहे हैं।''''
राजभर ने खासतौर से समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जब लोग सत्ता में रहते हैं तब जातिवार जनगणना नहीं कराना चाहते और सत्‍ता से बाहर होने के बाद जातिवार जनगणना का ढोल पीटते हैं। उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे थे, तब उन्‍होंने कहा था कि वह जातिवार जनगणना कराएंगे, लेकिन नहीं कराई।
उन्होंने सवाल किया कि नीतीश अब तो नए सिरे से सरकार बनाकर फिर मुख्‍यमंत्री बन गए हैं, लेकिन वह जातिवार जनगणना कब कराएंगे और समान अनिवार्य नि:शुल्क शिक्षा कब लागू करेंगे। राजभर ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी यादव दोनों अगर चाहते हैं तो अब क्या रोक है।

राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो सत्ता में रहेगा उसी से सवाल होगा, सत्ता में चार बार समाजवादी पार्टी रही तो जातिवार जनगणना क्यों नहीं कराई।
सुभासपा प्रमुख ने बताया कि वह यात्रा के जरिये प्रदेश के सभी जिलों, तहसील और ब्लॉक में जनजागरूकता अभियान चलाएंगे। राजभर ने कहा कि कुल 33 स्थानों पर बड़ी जनसभा आयोजित होगी।

उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का पहला दिन है और भागीदारी पार्टी तथा लोक एकता पार्टी के साथ मिलकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ‘सावधान यात्रा’ की शुरुआत कर रही है।
इस मौके पर भागीदारी पार्टी के अध्‍यक्ष प्रेमचंद प्रजापति, महासचिव महेश प्रजापति, सुभासपा के प्रदेश अध्‍यक्ष प्रेमचंद कश्यप समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

सुभासपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि महीने भर चलने वाली यात्रा का नेतृत्व ओमप्रकाश राजभर करेंगे और उत्‍तर प्रदेश तथा बिहार के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए यह यात्रा 27 अक्टूबर को सुभासपा के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। उन्‍होंने बताया कि 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में ''सावधान महारैली'' का आयोजन किया जाएगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency