नोएडा में 77 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त काराया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 09:38 PM (IST)

नोएडा, 27 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने मंगलवार को जेवर में बनी अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण ने करीब 77 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपया है।
उन्होंने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित जमीन पर भूमाफिया ने निर्माण करवा दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency