गुयाना रिपब्लिक के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद ने किया ताजमहल का दीदार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2023 - 10:37 PM (IST)

आगरा, 11 जनवरी (भाषा) गुयाना रिपब्लिक के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने बुधवार की शाम ताजमहल का दीदार किया।

राष्ट्रपति का काफिला शाम 5:20 बजे ताजमहल पहुंचा यहां उनकी अगवानी अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने की।

विश्व धरोहर को को देखकर डॉक्टर मोहम्मद मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने डायना बेंच पर फोटो भी खिंचवाई और ताज के अंदर शाहजहां और मुमताज की कब्रों को भी देखा।

डॉ. पटेल ने बताया गुयाना के राष्ट्रपति ने ताजमहल के संदर्भ में अपने विचार विजिटर बुक में लिखे। शाम छह बजकर 25 मिनट पर उनका काफिला गतंव्य के लिए रवाना हो गया।

गुयाना के राष्ट्रपति मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए हुए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static