नोएडा में पड़ोसी ने युवती से घर में घुसकर बलात्कार किया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 01:45 PM (IST)

नोएडा, 29 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के एक गांव में 22 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी ने उसके घर में घुसकर कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गांव नटो की मढैया में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने थाना बीटा-दो में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात को वह अपने घर में सो रही थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाला अर्जुन नामक युवक जबरन घर में घुस गया तथा उसने उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News

static