स्कूल परिसर में नहीं बनेंगे सार्वजनिक शौचालय, मंत्री ने सभी DM को दिए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 01:00 PM (IST)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त हिदायत दी है कि राज्य के प्राथमिक या उच्च प्राथमिक स्कूलों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण नहीं किया जायेगा और ऐसा करने वाले अधिकारी दंड के भागी होंगे । बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्धिवेदी ने सभी जिलाधिकारियों ,जिला पंचायती राज अधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निदेश में कहा है कि किसी भी प्राथमिक या उच्च प्राथमिक स्कूल में सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया जाय और यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी ।

उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में स्कूलों तथा आम लोगों से शिकायत मिल रही थी कि सार्वजनिक शौचालय बना दिये जाने से लोगों का आना जाना लगा रहता है तथा पढ़ाई में परेशानी होती है । बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल परिसर में बने शौचालय केवल शिक्षकों और छात्र छात्राओं के इस्तेमाल के लिये है।

Edited By

Ramkesh