प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से जनता परेशान: नसीमुद्दीन

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 06:46 PM (IST)

बांदा: कांग्रेस कमेटी के सलाहकार व विधान परिषद सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी रविवार अपने गृह जनपद बांदा पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में संगठन विस्तार हेतु चर्चा की। साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को काला कानून बताते हुए कहा कि लोग अब बीजेपी सरकार से तंग हो चुके हैं।

बता दें कि नसीमुद्दीन अपने 3 दिवसीय दौरे पर बांदा आए हैं। इस दौरान वह कांग्रेस संगठन विस्तार व कई मुद्दों पर गोष्टिया करेंगे। यहां उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर काला कानून लाना या व्यापारी गरीब किसान के लिए चल रही गलत नीतियां से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है। जिससे कांग्रेस का कुनबा प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेसी जब तक जीवित रहेंगे देश व प्रदेश की रक्षा करेंगे और सांप्रदायिक शक्तियों को समाप्त करेंगे।   

 

Ajay kumar