Pulwama Attack: मैनपुरी के शहीद राम वकील को बेटे ने दी मुखाग्नि, हर किसी की आंख हुई नम

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 11:57 AM (IST)

मैनपुरीः पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए मैनपुरी के राम वकील का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव विनायकपुर पहुंचा। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी शव यात्रा निकाली गई। जिसके बाद उनके 13 वर्षीय बड़े पुत्र राहुल ने मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। इस अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कैबनिट मंत्री सत्यदेव पचौरी भी मौजूद रहे।

अंतिम दर्शन के दौरान नम आंखों के साथ लोगों का गुस्सा साफ झलक रहा था। लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा कर पाकिस्तान को कोस रहे थे। वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू व जुबान पर गुस्सा था जो सरकार से  मांग कर रहे हैं कि आखिर शहीदो की शहादत का बदला कब लिया जाएगा। वहीं इस मौके पर सत्यदेव पचौरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने सेना को सारे अधिकार दे दिए हैं। सेना अपनी रणनीति के हिसाब से काम कर रही है।

Ruby