पंजाब केसरी की खबर का असर: शवों को कुत्तों द्वारा नोचने के बाद जागा प्रशासन, श्मशान घाटों पर गठित की टीम
punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 07:51 PM (IST)

प्रयागराज: एक बार फिर प्रयागराज में पंजाब केसरी की खबर का बड़ा असर हुआ है। संगम शहर प्रयागराज के श्मशान घाट पर सैकड़ों की संख्या में शव दफनाए गए थे जिसको आवारा पशु नोचते हुए नजर आ रहे थे। अव्यवस्था को लेकर हमारी टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है और प्रयागराज के अधिकतर हर श्मशान घाटों पर टीम गठित कर दी गई है, जो यह मॉनिटरिंग कर रही है कि कोई भी आवारा पशु लाश को अपना निवाला नहीं बनाएगा साथ ही जो लाश उखड़ गई है उसको ठीक से लेबल किया जाएगा या फिर जरूरत पड़ने पर दोबारा अंतिम संस्कार भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि एक दिन पहले दिखाई गई खबर पर तस्वीर सामने आई थी कि लाशों को आवारा कुत्ते अपना निवाला बना रहे हैं और श्मशान घाटों पर अव्यवस्था देखी जा रही है खबर चलने के बाद अब प्रशासन ने सभी शमशान घाटों पर टीम नियुक्त कर दिया है जो लगातार नजर बनाए रखे हैं और श्मशान घाटों पर उखड़ गई लाशों को सही करने का काम भी कर रही है। प्रयागराज के सभी श्मशान घाटों पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ी का भी बंदोबस्त कर दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को अंतिम संस्कार करने में परेशानी ना हो।
वहीं हमारे संवाददाता सैय्यद आकिब रजा ने प्रयागराज के यमुनापार इलाके के देवरख घाट का जायज़ा लिया और पार्षद एवं शव नियंत्रण कमेटी की सदस्य नीलम यादव से खास बातचीत की।