PM मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संगम नगरी छावनी में तब्दील

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 11:17 AM (IST)

प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व ही ब्लैक कैट कमांडो कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों के घरों को भी सुरक्षा कवच में ले लिया है। एसपीजी अधिकारियों ने आस-पास के गांवों में बाहर से आए व्यक्तियों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। तीनों हेलीपैड पर एक-एक पुलिस अधीक्षक तैनात रहेंगे। चार पुलिस अधीक्षक को वीवीआईपी की फ्लीट में लगाया गया है। सभी वीवीआईपी को लेकर प्रधानमंत्री के काफिले में 156 गाड़िया रहेंगी। 

प्रधानमंत्री के आगमन पर एसपीजी टीम, 50 ब्लैक कैट कमांडो, 18 पुलिस अधीक्षक, 60 क्षेत्राधिकारी, 90 थानेदार, 400 दरोगा, 200 हेडकांस्टेबल और 3000 हजार सिपाहियों को तैनात किया गया है। कान्हा मोटर्स एवं अन्य इमारतों पर स्नाइपर्स की भी तैनाती रहेगी।  

Ruby