स्वच्छता और शुद्ध पेयजल से दिमागी बुखार को किया जा सकता है नियंत्रित: योगी

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 10:51 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मासूमों को इंसेफेलाइटिस से बचाने के लिए एक ओर जहां सरकार कदम उठा रही है, वहीं लोग भी अब आगे आने लगे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को इंसेफेलाइटिस रोगियों के लिए गोरखपुर में एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की।

मुख्यमंत्री योगी ने इस हेल्थ कैंप में बच्चों को उपकरण और दवाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता और शुद्ध पेयजल से दिमागी बुखार को नियंत्रित किया जा सकता है क्योंकि गंदगी ही बीमारियों की जननी होती है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से आह्वान किया कि वे इस बीमारी के लक्षण एवं बचाव के विषय में लोगों को जागरूक करें तथा क्या करें क्या न करें के संबंध में जन-जन को अवगत कराएं। 

उन्होंने कहा कि बीमारी के लक्षण दिखते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को ले जाएं और जितना शीघ्र उपचार शुरू हो जाएगा उतनी ही जल्दी बीमारी नियंत्रित होगी। उन्होंने बताया कि सभी जिला चिकित्सालयों एवं सी.एच.सी. एवं पी.एच.सी. पर इस बीमारी का निशुल्क इलाज किए जाने की व्यवस्था है।

 

Deepika Rajput