पूर्वांचल दौराः आज सोनभद्र पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करीब 20 हजार आदिवासियों को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 09:19 AM (IST)

सोनभद्रः पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 14 मार्च को सोनभद्र आएंगे। जहां उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। महामहिम अरुणोदय, अंत्योदय छात्रावास व शबरी भोजनालय का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति 11 बजे मंच पर पहुंचेंगे। जहां से वह करीब बीस हजार आदिवासियों को सम्बोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से आदिवासी कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

बता दें कि सोनभद्र जनपद के बभनी क्षेत्र स्थित सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में 14 मार्च को राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसके साथ ही खुफिया विभाग एवं अन्य टीमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्ना हो गए हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi