पूर्वांचल को नये साल में मिलेगी अरबों की सौगत, सुगम होगी करोड़ों की जिंदगी

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 11:15 AM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत आसपास के इलाके के लोगों के लिए नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। वर्ष 2021 में जनवरी से दिसम्बर तक अरबों रुपये की लागत वाली सड़क, फ्लाईओवर, पुल समेत विकास की अनेक बुनियादी परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है, जिन पर युद्धस्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। इनके पूरा होने के बाद पूर्वांचल के करोड़ों लोगों की जिंदगी पहले से अधिक सुगम होने की उम्मीद है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का उपहार वाराणसी एवं आसपास के लोगों को मिलेगा। यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने साथ ही कई सड़कें, फ्लाईओवर एवं पुल निर्माण कार्य पूरी करने के लक्ष्य के साथ तेज रफ्तार से निर्माण कार्य चल रहे है।  उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (एनएचएआई) द्वारा 3814.14 करोड़ रुपये लागत से यहां पांच सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से तीन राष्ट्रीय राजमार्गो का चैड़ीकरण तथा रिंग रोड फेज-2 पैकेज-1 एवं रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 का निर्माण शामिल है। राजमार्ग संख्या-56 सुल्तानपुर-वाराणसी सेक्शन इस वर्ष जून तक, एनएच-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन मार्च तथा एनएच-29 वाराणसी गाजीपुर सेक्शन मार्च तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

सूत्रों ने बताया कि सेतु निगम द्वारा आठ वृहद पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिनकी कुल लागत 338.03 करोड़ रुपये है। शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पर प्रस्तावित सम्पार सं0 4 पर निर्माणाधीन चार लेन उपरिगामी सेतु (लागत 54.37 करोड़ रुपये) दिसम्बर तक तथा सम्पार सं0 5सी पर निर्माणाधीन चार लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण (लागत 52.61 करोड़ रुपये) को दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके आवा शिवपुर-फुलवरिया मार्ग पर वरूणा नदी पर सेतु का निर्माण (लागत 34.65 करोड़ रुपये) और कोनियां घाट वरूणा नदी पर सेतु का निर्माण लागत (26.21 करोड़ रुपये) मार्च, सम्पार संख्या-20 स्पेशल सारनाथ 3 लेन उपरिगामी सेतु (लागत 50.17 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य फरवरी तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। सम्पार सं0 21ए/2टी बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर 4 लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य (लागत 38.10 करोड़ रुपये) जून तथा बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर वरूणा नदी पर 2 लेन पुल का निर्माण कार्य (लागत 19.13 करोड़ रुपये) जून में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शिवपुर-लहरतारा-फुलवरिया 4 लेन रोड (लागत 166.14 करोड़ रुपये) का निर्माण दिसम्बर 2021 तक प्रस्तावित है। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग चितईपुर-जंसा-कपिलधारा (लागत 97.03 करोड़ रुपये) तथा अमरा चौराहा से भिखारीपुर तिराहे तक 4.50 किमी0 मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुद्दढ़ीकरण का कार्य लागत 29.87 करोड़ रुपये को मार्च तक पूरा किये जाने की योजना है। झोम की मड़ई से नरायनपुर मार्ग (लागत 2.44 करोड़ रुपये) पी.एम.जी. एस.वाई. योजना के तहत निर्माणाधीन है,जो फरवरी 2021 तक पूर्ण हो जायेगा।

 

Moulshree Tripathi