बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के कान में मवाद, दर्द से कराह रहा है माफिया

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 02:31 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके को दशकों तक अपनी खौंफ और दहशत से डराने वाला माफिया मुख्तार अंसारी आज खुद कान की दर्द से कराह रहा है। बांदा जेल के बैरख में दर्द की वजह से उसे नींद नहीं आ रही है। सूत्रों के अनुसार, मुख्तार के कहने पर कान के स्पेशलिस्ट डॉक्टर को जेल प्रशासन ने पत्र लिखा कर बुलाया है।

बता दें कि बीते रविवार को बांदा जेल में मुख्तार से पत्नी अफशां और बेटे ने मुलाकात किया। इस दौरान दोनों ने अंसारी की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बात-चीत की तो मुख्तार ने बताया कि कानों में मवाद पड़ गई है, जिसकी वजह से बहुत दर्द होता है। इसके बाद पत्नी और बेटे ने प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static