पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह पर बड़ा हादसा: 8 यात्रियों की मौत, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 06:50 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महाराष्ट्र को जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से मची भगदड़ के बाद 8 लोगों की मौत हो गई है। इस दुखद घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि घटना महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुई है। यहां आग की अफवाह के बाद यात्रियों ने चेन खींचकर पटरियों पर उतरे एक ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा दिया जिसमें 8 लोगों की मौत की खबर है जबकि 40 लोगों के घायल होने की खबर मिली।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना पचोरा स्टेशन के पास घटी, जहां शाम करीब पांच बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने राहत बचाव का कार्य जारी कर दिया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों के पहचान के प्रयास किया जा रहा है। रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। मरने वालों के बारे में उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 8 लोगों की मौत हो गई है।  उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई है। फिलहाल  प्रशासन हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static