पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटरः हटाए गए झांसी के SP सिटी, राहुल श्रीवास्तव को सौंपी गई जिम्मेदारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 03:00 PM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश में चर्चित झांसी पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में झांसी के एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी को हटाकर राहुल श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है। राहुल डीजीपी के पीआरओ रह चुके हैं। श्रीप्रकाश द्विवेदी को एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ भेजा गया है।

यह है मामला
पुलिस के अनुसार पुष्पेन्द्र अवैध बालू खनन में लिप्त था। वह गुरसराय थानाक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया था। पुलिस का दावा है कि पुष्पेन्द्र ने मोठ के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान पर फायरिंग की थी। छह अक्टूबर को मोठ और गुरसराय थानों में पुष्पेन्द्र, विपिन और रविन्द्र के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं। जबकि इससे पहले पुष्पेंद्र पर कोई मामला दर्ज नहीं होने का दावा किया गया। बीते दिनों मोंठ पुलिस ने पुष्पेंद्र का एक ट्रक पकड़ कर सीज कर दिया था। इसी मामले को लेकर पुष्पेंद्र का इंस्पेक्टर से विवाद होना सामने आ रहा है।
 

Tamanna Bhardwaj