जन्माष्टमी के दिन सड़क पर उतरे राधा-कृष्ण, केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए की अपील

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 04:02 PM (IST)

वाराणसीः जन्माष्टमी के अवसर पर धर्म की नगरी वाराणसी में केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अनोखी पहल की जा रही है। जहां भगवान श्री कृष्ण और राधा का रूप धारण कर गांव-गांव घूम कर लोग केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। बच्चों के इस अनोखी पहल को देख ग्रामीण भी काफी सराहना कर रहे हैं। ग्रामीण भी बच्चों की पहल देख केरल के लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।

बच्चों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादातर भगवान पर विश्वास करते हैं और केरल में आई आपदा से जूझ रहे लोगों की सहायता करने का यही सही तरीका है।  बच्चे लोगों से अपील भी कर रहे हैं, वह ज्यादा से ज्यादा बढ़ पीड़ितों को सहायता करें।

वहीं लोगों का कहना है कि बच्चों की यह पहल काफी सराहनीय है। हम सभी ग्रामीण केरल बाढ़ पीड़तों के लिए सहायता करेंगे।

Tamanna Bhardwaj