रायबरेली जैसी घटना कतई बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्रवाईः केशव

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 01:55 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रायबरेली में हुई हत्या को बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। मौर्य ने कहा कि रायबरेली जैसी घटना को राज्य सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

योगी ने दिए उच्च स्तर पर कार्रवाई के निर्देश
वहीं इससे पहले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने इस पूरी घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए गहरा दुख जताया है और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान भी किया गया है।

लग सकता है रासुका, पीड़ित के परिजनों दी सुरक्षा
मौर्य ने कहा कि सरकार इस घटना में शामिल रहे आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी करने जा रही है। घटना में दोषी पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकार ने पीड़ित परिवारों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। गांव में भी पुलिसबल तैनात कर दिए गया है।