रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री का उत्पादन 3 गुना करने की योजना: रेल मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 06:20 PM (IST)

लखनऊः रेल मंत्री पीयूष गोयल उत्तर प्रदेश में रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में कोच उत्पादन का स्तर 3 साल में 5 गुना करने समेत उत्तर प्रदेश में रेलवे से जुड़़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का एलान किया है। गोयल ने ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट‘ ‘ईका अॉफ डूइंग बिकानेस‘ से सम्बन्धित सत्र को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में कोच के वार्षिक उत्पादन को 3 साल में मौजूदा 600 से बढ़ाकर 3 हजार तक ले जाने की योजना बना रहा है। कोशिश होगी कि अगले साल इसमें एक हजार कोच, उसके अगले साल 2 हजार और उसके अगले वर्ष 3 हजार कोच बनाए जाएं। अगले छह-आठ माह में करीब 480 करोड़ रुपए की लागत से 2 हजार रेल कोच उत्पादन क्षमता हासिल कर ली जाएगी।  

उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय फतेहपुर में एक रेल एंसीलरी पार्क बनाएंगे। यह इकाई रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री के लिए उपकरण उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा रेल मंत्रालय झांसी के पास बुंदेलखण्ड अंचल में अपनी 300 एकड़ जमीन में रेल रीर्फिबशमेंट इकाई भी स्थापित करेगा। इसमें राजधानी, दूरंतो और शताब्दी के डिब्बों से पहले जनरल श्रेणी के कोच ठीक किये जाएंगे। रेल मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय बहराइच के कर्तिनयाघाट से लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में मैलानी के बीच मीटर गेज की रेल लाइन को धरोहर के रूप में तैयार करेगी। 

इसके लिए कानूनी अड़चनों को दूर किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप वहां फाइव स्टार सुविधाएं दी जाएंगी, मगर इसमें स्थानीय पारिस्थितिकी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में इलेक्ट्रिक लोको शेड के लिए रेलवे को रक्षा स्वीकृतियां मिल गई हैं। उनका काम तुरंत शुरू किया जाएगा। हमारी कल्पना है कि पूरे देश के रेल विभाग के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो, वह इस लोको शेड से मेल खाता है। 

गोयल ने इन्वेस्टर्स समिट की तुलना ‘कुम्भ मेले‘ से करते हुए कहा कि यह निवेशकों, कारोबारियों और उद्यमियों का कुम्भ है और यह समृद्धि का कुम्भ भी है। उत्तर प्रदेश ने पिछले दोनों के दौरान पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि यह राज्य निवेश के लिए बेहतरीन जगह बन चुका है। जब निवेशक समृद्ध होंगे तो उत्तर प्रदेश भी खुशहाल होगा।     रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश के सीएम नोएडा जाने से कतराते थे, लेकिन योगी ने इस मिथक को तोड़ा है। वह बार-बार नोएडा गए हैं और संदेश दिया है कि यह सरकार अंधविश्वास से नहीं चलती।  

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का बाजार दुनिया के कई देशों से भी ज्यादा बड़ा है। इस राज्य के पास बाजार, कार्ययोजना और संकल्पशील सरकार है। उत्तर प्रदेश अब निवेशकों और उद्यमियों के निवेश सम्बन्धी प्रश्नों का उत्तर है।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि रेल मंत्रालय उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान कर रहा है। ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर और वेस्टर्न फ्रेट कॉरीडोर तो उत्तर प्रदेश से होकर गुजरते हैं।     उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कारोबार के नियमों का सरलीकरण करके प्रदेश में ‘ईका ऑफ डूइंग बिजनेस‘ को बेहतर करने की कोशिश की है।     मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।