रायबरेली में दर्दनाक हादसा: ट्रक और ई-रिक्शा की भिड़ंत में जीजा-साली की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल, ट्रक ड्राईवर फरार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 04:37 PM (IST)
रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसके चलते ई-रिक्शा सवार जीजा-साली की मौत हो गई। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार है। इलाके की पुलिस ट्रक ड्राईवर की तलाश में जुट गई है।
दो बच्चों को एम्स किया गया रेफर
पूरा मामला रायबरेली के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। गुरुबख्शगंज के जगतपुर बिजखौरा गांव निवासी राम सजीवन अपनी पत्नी सुमन, बच्चों और साली कंचन के साथ रायबरेली से अपने गांव के लिए सुबह करीब पांच बजे ई रिक्शा से निकले। रास्ते में कोहरा काफी घना था। जिसके चलते सामने से आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में राम सजीवन और उसकी साली कंचन की मौत हो गई। वहीं सुमन, आदित्य (13), राशी (5), अरुण (14) समेत सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से आदित्य और राशी को एम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बरा हाल है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से सभी गांव वाले सदमे में हैं। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
बैग से जेवर गायब
आपको बता दें कि नवविवाहित कंचन अपने जेवर का बैग साथ लिए हुए थी। घटना के बाद जेवर बैग से गायब हैं। परिदनों ने एंबुलेंस चालक और पुलिस पर चोरी का आरोप लगाया है। जेवर बैग से गायब होने की वजह से परिजन काफी आक्रोश में हैं। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ट्रक ड्राईवर की तलाश में लगी हुई है। परिजनों ने ट्रक ड्राईवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।