भ्रष्ट अधिकारी सुधर जाएं वरना चमड़ी मांझ देंगे:चौ.राकेश

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2015 - 05:59 PM (IST)

मुजफ्फरनगर(कौशिक): भारतीय किसान यूनियन ने आज कचहरी में धरना दिया तथा भ्रष्ट अधिकारियों को सुधरने के लिए 20 दिसम्बर तक का समय देते हुए कहा कि यदि इस बीच भ्रष्ट अधिकारी नहीं सुधरे तो 21 दिसम्बर से उनकी चमडी मांझने का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही कुछ राजनेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को मतगणना में चुनाव जिताने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। यदि वे भी हमारे चंगुल में फंस गये उनकी भी चमडी मांझ देगे।

 
राकेश टिकैत ने भाकियू कार्यकर्ताओं से कहा कि पीडब्ल्यूडी ,मंडी समिति, बिजली विभाग एवं सिंचाई विभाग आदि में अनेक अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। वह किसानों से अवैध रूप से पैसे ले लेेते है और उनसे चक्कर कटवाते रहते है। वहीं, उन्होंने चीनी मिल मालिकों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वह भी सुधर जाये तथा रिजेक्ट जाति के नाम पर गन्ना किसानों को परेशान न करे। धरने पर नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन भी दिया गया। इस अवसर पर सीओ सिटी भी मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन में राकेश टिकैत के अलावा जिलाध्यक्ष राजू अहलावत, हरेन्द्र सिंह भोकरहेडी, सर्वेश राठी, योगेश शर्मा ,विकास शर्मा, विरेंद्र कुमार, गजे सिंह, पुष्पेंद्र ढाका, प्रवेंद्र ढाका आदि सैकड़ों कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।