इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, छात्रों का मुंडवाया सिर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 11:05 AM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को कथित रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जूनियर छात्र सिर मुंडवाएं कॉलेज परिसर में घूमते में नजर आ रहे हैं।

वीडियो में सिर मुंडवाएं सभी छात्र कैंपस में एक लाइन से चलते दिख रहे हैं। उन्होंने सफेद ड्रेस पहन रखी है और कंधे पर बैग टांग हुआ है। इस वीडियो में एक नजारा ऐसा भी है, जब सभी छात्र झुककर सलाम करते हैं। वहीं कुलपति डॉक्टर राजकुमार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने सिर मुंडवाने को संस्कार बताया। उन्होंने कहा, 'रैगिंग हमारे समय में होती थी। हमारे सीनियर्स रैगिंग करते थे और पढ़ाई में पूरा सहयोग भी करते थे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में रैगिंग जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। यदि किसी छात्र को कोई परेशानी है तो उसे एंटी रैगिंग कमेटी से शिकायत करनी चाहिए। उसका नाम एवं पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Deepika Rajput