इलाहाबाद विवि में रैगिंग करना युवक को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 02:24 PM (IST)

प्रयागराजः पूरब का आक्सफोर्ड कहा जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रैगिंग के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।  इविवि के चीफ प्राक्टर राम सेवक दुबे ने बताया कि अमित कुमार सिंह उर्फ दया ने द्वितीय वर्ष के छात्र के साथ 22 दिसंबर की रात रैगिंग की। उसने पीड़ित छात्र के साथ मारपीट और अन्य दुर्व्यवहार किया। शिकायत पर रात हास्टल के छात्रों ने विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी गेट पर धरना प्रदर्शन किया। 

दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर देर रात वह छात्रो को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र टस से मस नहीं हुए। उन्होंने बताया कि छात्र के साथ जिस दया सिंह द्वारा रैगिंग का आरोप है, वह विश्वविद्यालय का छात्र नहीं है। पीड़ित छात्र ने देर रात कर्नलगंज थाने में आरोपी अमित कुमार सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।  उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रावास में बाहरी लोगों का डेरा रहता है। इस सिलसिले में सोमवार रात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।  

 

Ruby