रैगिंग को लेकर आपस में भिड़े मेडिकल कॉलेज के छात्र, 5 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 11:34 AM (IST)

कन्नौज(नित्या मिश्रा): उत्तर प्रदेश के कन्नौज में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीती रात रैगिंग को लेकर जूनियर व सीनियर डॉक्टर छात्र आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते ही सीनियर डॉक्टरों ने जूनियर पर पथराव कर दिया। जिसमें 5 जूनियर व 2 सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक जूनियर्स ने सीनियर्स द्वारा की गई रैगिंग की शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से की थी। जिस पर प्रिंसिपल ने कार्रवाई करते हुए सीनियर डॉक्टरों का कमरा खाली करा दिया था। इसी बात से नाराज सीनियर्स ने जूनियर्स के हॉस्टल पर धावा बोल दिया।

प्रिंसिपल की माने तो कॉलेज में रैगिंग की मनाही है। उसके बाद भी एेसी हरकत हुई है। सीनियर डॉक्टरों ने दुर्भाग्यपूर्ण यह काम किया है। इस लिए सारे आरोपी सीनियर डॉक्टरों के परिजनों को बातचीत के लिया बुलाया गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हालात नियंत्रण में करने के लिए मौके पर पी.ए.सी लगाई गई। कुछ देर में पुलिस व प्रशासन ने समझाया तो पथराव बंद होने के साथ नारेबाजी भी रुक गई।