कोरोना संकट की इस घड़ी में देवदूत बने राघव मिश्रा, ऊंचे दामों पर भी लिक्विड खरीद मरीजों को दे रहे Oxygen

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 07:26 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोरोना के संक्रमण से बिगड़ी स्थिति देखकर कई लोग अपने को जिंदा रखने के लिए सांस की भीख मांग रहे हैं। ऐसे में एक युवा समाजसेवी देवदूत बनकर तड़पते लोगों की जीवन रेखा को लगातार लंबी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की जद्दोजहद में रात दिन लगे हुए हैं।

बता दें कि जिले में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण के चलते जहां लोग भयभीत हो गए वहीं अपने आपको जीवित रखने के लिए संक्रमित लोग जीवन रेखा की भीख मांगते हुए दिख रहे हैं इनमें अमीर और गरीब दोनों शामिल हैं। कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से अब तक 25 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें सदर क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश दिवाकर भी शामिल हैं। ऐसे लोगों को जीवन रेखा को लंबी करने के लिए कस्बा दिबियापुर के प्रसिद्ध समाजसेवी राघव मिश्रा लगातार रात दिन लगे हुए हैं। उनके अथक प्रयासों से लोगों को निर्वाध रूप से ऑक्सीजन (सांस) की व्यवस्था में लगे हुए हैं।

राघव मिश्रा लखनऊ, कानपुर सहित अन्य बड़े शहरों की अपेक्षा औरया की जीवन रेखा की डोर को लंबा करने की कोशिश में ऊंचे दामों पर भी लिक्विड खरीदकर लोगों को अपने प्लांट (राघव गैस इज ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट) से लगातार ऑक्सीजन दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static