रहीसजादे ने वर्दीधारी सब इंस्पेक्टर पर की थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल के बाद एक्शन में आई पुलिस

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 03:10 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर रहीस जादे  की दबंगई सामने आई है। यहां पर एक वर्दीधारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार पर दबंग ने जमकर थप्पड़ों की बौछार कर दी।  थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने बताया कि पीड़ित दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कागजात छीनने जैसे गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 



बता दें कि दारोगा विनोद कुमार आयोग के कागज लाने के सिलसिले में राजधानी लखनऊ आए हुए थे। इसी दौरान हसनगंज के निराला नगर पुलिस चौकी के पास उनकी कार से द रेजिडेंस होटल के बाहर एक खड़ी कार से टकरा गई। इस आरोपी आग बबूला हो गया। पीलीभीत से आए दरोगा पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत हसनगंज थाने में की। एक्शन में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए मांफी मांगी है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी के ऊपर हमला करना जैसे गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

Content Writer

Ramkesh