राहुल ने मोदी को जीत की बधाई दी, अमेठी से हार पर कहा-जनता का ख्याल रखें स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली-अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में भारी जीत पर बधाई दी है। गांधी ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है और इस चुनाव में देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और मोदी में भरोसा जताया। इसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं।

उन्होंने उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर भी अपनी हार स्वीकार कर ली है और केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है। अमेठी सीट पर आधिकारिक रूप से परिणाम की घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी चुनाव जीत चुके हैं।

राहुल ने की अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश
खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के लिए कांग्रेस संरक्षक सोनिया गांधी से पेशकश की है। 
 

Ajay kumar