यूपी में चॉकलेट की फैक्टरी लग जाए तो गन्ना काश्तकार कार में चलेगा: राहुल

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 09:03 AM (IST)

गोंडा:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में चॉकलेट का कारखाना लग जाए तो गन्ना काश्तकार महंगी कारों से चलने लगेंगे। राहुल गांधी यहां गोंडा जिले के गौरा विधानसभा क्षेत्र में मसकनवा में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता है। मोदी जी अमीरों का कर्ज माफ करते हैं। किसानों का कर्ज नहीं माफ करते। मोदी सरकार 50 अमीरों के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 2 करोड़ किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कहा था लेकिन मोदी जी चुप हो गए।

नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि स्विस बैंक में पैसा पड़ा है लेकिन उनकी सरकार काला धन का एक भी पैसा नहीं ला सकी जबकि भाजपा अब किसानों को कर्ज माफी का झूठा लालच दे रही है। मोदी ने लोगों के खाते में 15 लाख रुपए देने की बात की थी लेकिन किसी को एक पैसा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को नुक्सान पहुंचा है।