2019 में चढ़ेगा सियासी पारा, 4 जनवरी को राहुल गांधी और स्मृति ईरानी पहुंचेंगे अमेठी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 02:54 PM (IST)

अमेठीः कांग्रेस के गढ़ अमेठी में जनवरी माह में सियासी पारा बढ़ने के आसार हैं। दरअसल, 4 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी दौरे पर आ रहे हैं।

राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दूबे ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष 4 और 5 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं बीजेपी के लोकसभा संयोजक राजेश मसाला ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति अपने इस दौरे पर अमेठी में आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी।

2014 के लोकसभा चुनाव में नजदीकी हार झेलने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पर लगातार फोकस है। ईरानी अमेठी में विकास कार्य पर नजर रखने के साथ ही नई योजना के क्रियान्वयन पर भी ध्यान देती हैं।

इसी के चलते वह एक बार फिर यहां आ रही है। वहीं चुनाव से पहले कांग्रेस कोई भी चूक करने के मूड में नहीं दिख रही है।
 

Deepika Rajput