अमेठी में सियासत तेज, राहुल ने इजरायली केले के पौधे तो स्मृति ने बांटी साड़ियां

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 03:26 PM (IST)

अमेठीः 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं। चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति घटनाक्रम भी तेजी से करवट ले रहा है। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों में होड़ लगी हुई है। वहीं इन सब में कांगेस भी पीछे नहीं है। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसदीय क्षेत्र में किसानों के आय को दोगुना करने के लिए 40 हजार इजरायली केले के पौधे बांट रहे है। ये पौधे विशेष तकनीक से तैयार किए जाते हैं, जिसकी कीमत प्रति पौधा करीब 17 रुपये होती है। इसे इजरायली ग्रैंड नैन G-9 के नाम से जाना जाता है। 

पौधे बांटने की जिम्मेदारी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को सौंपी गई है। वहीं स्मृति ईरानी भी लगातार अमेठी में सक्रिय है। ईरानी भी फलदार पौधे और 10 हजार साड़ियां तोहफे के रूप में यहां वितरित कर चुकी हैं। 

 

Deepika Rajput