मोदी के हाथ में देश सुरक्षित नहीं: राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 02:21 PM (IST)

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके हाथ में देश सुरक्षित नहीं है। राहुल ने कहा,‘‘डोकलाम के हालात ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान की हरकतें आप सब देख रहे हैं। नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है।’ 

राहुल ने कांग्रेस के ग्राम सभा अध्यक्षों की बैठक के दौरान शक्ति पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस ऐप से कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जुड़ेगा। ‘इसमें आधार कार्ड एवं वोटर आईडी जोड़ते ही आप संगठन की मुख्य धारा से जुड़ जायेंगे । इसके जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का भी समाधान होगा।’

उन्होंने कहा कि संगठन को गांव स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है। हम बहुत कुछ करते हैं पर अपनी बात मजबूती से रखने में कंजूसी करते हैं जिसका लाभ दूसरे लोग उठा लेते हैं। राहुल ने कहा कि इस बात आवश्यकता है कि हम समाज के हर व्यक्ति के सहयोगी बनें और कांग्रेस की नीतियों को मजबूती से उनके समक्ष रखें।     

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के जरिये राहुल ने 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस संगठन की जमीनी हकीकत जानने की पूरी कोशिश की। राहुल ने यह समझने का प्रयास किया कि संगठन मजबूत है या इसमें और खाद, पानी देने की आश्यकता है। राहुल किसान सत्तार के गांव खैराना भी गये। उन्होंने सत्तार के परिजनों के साथ कुछ समय बिताया। सत्तार की गत दिनों जायस मंडी में मौत हो गयी थी । कांग्रेस अध्यक्ष ने बरौलिया सहित कई गांवों का दौरा किया। 
 

Deepika Rajput