राहुल को आई मलिक मोहम्म्द शोध संस्थान की याद, मरम्म्त के लिए दिए 28 लाख रुपये

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 01:22 PM (IST)

अमेठी: 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं। चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति घटनाक्रम भी तेजी से करवट ले रहा है। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों में होड़ लगी हुई है। वहीं इन सब में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कवि व पद्मावती के रचयिता मलिक मोहम्मद जायसी की याद में बने शोध संस्थान की मरम्म्त के लिए 28 लाख रुपये दिए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने बताया कि जल्द ही बाउंड्री वाल सुंदरीकरण और वहां पर पेयजल व्यवस्था का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जायसी के जन्मस्थली के लिए भी काम किया जाएगा। वहीं राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बढ़ते वर्चस्व से सत्तारूढ़ बीजेपी के खेमे में हलचल मची हुई है। 

बता दें कि, जायसी शोध संस्थान की हालत काफी जर्जर है। राहुल गांधी ने अपने पिछले दौरे में एक जनसभा को यहां संबोधित किया था और उसी समय यहां के सौंदर्यीकरण के कार्य हेतु घोषणा की थी। 
 

Deepika Rajput