अमेठी में इस अनोखे तरीके से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 08:51 AM (IST)

अमेठी(उत्तर प्रदेश): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में मंगलवार को पेट्रोल एवं डीजल कम कीमतों पर बेचकर, सामानों पर 10 प्रतिशत की छूट देकर और एक गांव के 87 परिवारों में घरेलू सामानों आवंटित कर उनका जन्मदिन मनाया गया। राहुल गांधी आज 48 साल के हो गए। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके सांसद 2019 में प्रधानमंत्री बनें।

इस मौके पर राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना तहसील के गजनपुर दुअरिया गांव में 87 परिवारों में घरेलू सामान आवंटित किए। कुछ दिन पहले लगी एक भीषण आग में इन परिवारों के घरों में सामान जल गए थे।

दुबे ने कहा कि अमेठी में कम से कम 3 पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल और डीजल कम कीमतों पर बेचे गए ताकि यह दिखाया जा सके कि राहुल के 2019 में प्रधानमंत्री बनने पर कीमतें नियंत्रित कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुछ व्यावसायियों ने यह कहते हुए 10 प्रतिशत की छूट के साथ सामान भी बेचे कि राहुल देश के अगले प्रधानमंत्री बने तो कम कीमतें एक सच्चाई होंगी।

Anil Kapoor