राहुल गांधी का दो दिवसीय यूपी दौरा: 30 अप्रैल को अमेठी में करेंगे हार्ट यूनिट का उद्घाटन, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 10:59 PM (IST)

Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी 29 को दो दिवसीय यूपी दौरे पर आ रहे हैं। पहले दिन रायबरेली में 9.30 पर विशाखा इन्डस्ट्री लिमिटेड, कुन्दनगंज में मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
रायबरेली कार्यक्रम :-
10:45 पर सिविल लाइन्स, रायबरेली में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण
11:00 पर बचत भवन दिशा बैठक
3:00 बजे रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भ्रमण
4:30 पर मुराईबाग, डलमऊ में विधानसभा-सरेनी के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक
6:30 सांसद निवास भुएमऊ, रायबरेली
गन फैक्ट्री एवं इण्डो-रसियन रायफलस प्रा०लि०, कोरवा का भ्रमण
30 अप्रैल को अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में ओपेन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन करेंगे और गन फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा संचालित है। सोनिया गांधी इस ट्रस्ट की चेयरपर्सन हैं और राहुल गांधी ट्रस्टी हैं। अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार को बताया कि राहुल गांधी 29 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर रहेंगे, जहां वह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लेंगे। 12:15 गन फैक्ट्री एवं इण्डो-रसियन रायफलस प्रा०लि०, कोरवा, का भ्रमण करेंगे। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 3:20 पर एयरपोर्ट लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद 30 अप्रैल को पहली बार अमेठी आ रहे हैं राहुल
गौरतलब हो कि नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली से सांसद राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार 30 अप्रैल को अमेठी आ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसके पूर्व 17 मई 2024 को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने अमेठी आए थे।