चुनाव के बाद पहली बार ‘गढ़’ में राहुल की दस्तक, आज से अमेठी-रायबरेली में 2 दिनी दौरे पर रहेंगे कांग्रेस सांसद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 08:34 AM (IST)

Amethi\Raebareli News(अश्वनी कुमार सिंह): लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी 30 अप्रैल को अमेठी स्थित संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोग इकाई का उद्घाटन करेंगे। अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि राहुल आज यानी 29 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर रहेंगे, जहां वह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लेंगे और रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

आर्डिनेंस फैक्ट्री और हृदय रोग इकाई का उद्घाटन करेंगे राहुल गांधी
मिली जानकारी के मुताबिक, शर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल को राहुल अमेठी पहुंचेंगे और मुंशीगंज में स्थापित आर्डिनेंस फैक्टरी का निरीक्षण करेंगे जिसके बाद वह मुंशीगंज में स्थित संजय गांधी अस्पताल में स्थापित हृदय रोग इकाई का उद्घाटन करेंगे और इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का निरीक्षण करने के बाद वापस दिल्ली चले जायेंगे। संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली से संचालित होता है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं जबकि राहुल गांधी इसके ट्रस्टी है।

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमेठी आ रहे राहुल गांधी
बताया जा रहा है कि अमेठी से लगातार 3 बार सांसद रहे राहुल ने पिछले साल जून में सम्पन्न लोकसभा चुनाव रायबरेली सीट से लड़ा था और उसमें जीत हासिल की थी। गत लोकसभा चुनाव के बाद से राहुल पहली बार अमेठी आ रहे हैं। राहुल इससे पहले पिछले साल 17 मई को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में जनसभा करने अमेठी के मुसाफिरखाना आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static